07 Feb
गोबरगैस प्लांट

बढ़ती महंगाई में खर्चो को कम करने के लिए न जाने क्या क्या करते हैं. तो आपके बिजली  और गैस के खर्चे को कम करने के लिए एक आसान और गरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. इस उपाय का नाम हैं गोबर गैस का निर्माण. यही हम लोग अपने घरो के साथ गोबर गैस प्लांट लगा दे तो यह समस्या हमरी बिलकुल कम हो सकते हैं.  हम गोबर गैस (Gobar gas) से बिजली के साथ साथ गैस भी बना सकते हैं. बजली से हमारे घर पर बिजली बिना किसी शुलक के मिलती हैं. और इसके साथ साथ ही हम गोबर गैस भी बना सकते हैं. गोबर गैस से हम अपने घर तक गैस ले जा सकते हैं, जिससे हमारे घर पर भोजन बनाने में मदद मिलती हैं. और हमारे गैस का खरचा ह कम हो जाता हैं. आइए कुछ सरल उपायों से घंटे हैं गोबर से गैस (Gobar gas) और बिजली कैसे बनाय.

गोबर से बिजली बनाने की विधि

गोबर से बिजली बनाना सुनने में जितना सरल लग रहा हैं उतना सरल हैं नहीं, इस कार्य को करने में बहुत अधिक मेहन्नत और धैर्य की जरुरत होते हैं. गोबर से बिजली बनाने की विधि में हमें घर का कचरा, गोबर, और कुछ गले सड़े पर्दार्थो की आवशयता होती हैं. इन्ही गले सड़े पर्दार्थो से बिजली बनाए जाते हैं. और इस मिश्रण को  एक गोबर गैस के लिए बनाय गए संचय में रखा जाता हैं और इस मिश्रण में कुछ प्रकिया द्वारा गैस का निर्माण किया जाता हैं.

बायोगैस (Gobar gas) से बिजली बनाने के बहुत अधिक लाभ हैं, बॉयोगैस के निर्माण से प्रदूषण नहीं फैलता हैं. इसके उपयोग से एलपीजी का उपयोग काम हो जायगा, और जंगलो में काटने वाली लकड़ी भी कटनी कम हो जायगी. जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा. वातावरण के साफ़ सुथरा होने से अनेको बीमारियों से हमें निजात मिलेगी और साफ - सुथरी वायु हमारे वातावरण को अच्छा रखने में मददगार रहेगा.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING