नींद आना और फिर गहरी नींद में सपने देखना मनुष्य के लिए स्वभाविक है. दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसे सपने ना आते हो. सपने देखा जाए तो दो किस्मों के होते हैं. एक वह सपने जो हम गहरी नींद में देखते हैं या अनुभव करते हैं और दूसरा वह जो हम जागते हुए अपने सुनहरे भविष्य के लिए देखते हैं. हालाँकि दोनों ही सपनों में ज़मीन आसमान का फर्क होता है लेकिन हर सपने का अपना एक अलग अर्थ होता है. विज्ञान भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि किसी भी सपने के शुभ या अशुभ दोनों प्रभाव हो सकते हैं. ऐसे में सपने में पानी देखना शुभ है या अशुभ, यह सवाल आप में से बहुत लोग सोच रहे होंगे.
इसलिए आज के ख़ास लेख में हम आपको सपने में पानी देखना के अर्थ बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं सपने में पानी दिखने से हमारे जीवन पर क्या क्या परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
सपने में पानी में घिरे होना
सपने में पानी देखना एक बेहद शक्तिशाली प्रतीक है. जिसे चाह कर भी नकारना नही चाहिए. ऐसे में यदि आप सपने में खुद को पानी से घिरे हुए देखते हैं तो यह आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. ऐसे सपने का अर्थ है कि लंबे समय से चल रही आपकी परेशानियों का अब अंत होगा और आप एक नई शुरुआत करेंगे.
सपने में उबलता पानी देखना
सपने में पानी देखना स्वभाविक है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति सपने में गर्म या उबलता हुआ पानी देखता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति अंदर से बेहद दुखी है और अब उसके दुःख अपने चरम पर पहुँच चुके है और वह दुखों में उबल रहा है. इस अवस्था में आपको एक ऐसे साथी की आवश्यकता है, जो आपको सहारा दे और आप उसके साथ दुःख बाँट कर अपना मन हल्का कर सकें.
सपने में गंदा पानी देखना
सपने में पानी देखना आम बात है लेकिन यदि आप सपने में गंदा या फिर मठमैला पानी देखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ समाचर लाता है. इसका मतलब यह है कि आप नाकारात्मक शक्तियों से बुरी तरह से घिर चुके हैं. ऐसे में यदि आप भगवान से लगाव बना लें और पूजा पाठ में ध्यान दें तो आपको इन शक्तियों से मुक्ति मिल सकती है और घर में वापिस से खुशियाँ आ सकती हैं.
सपने में विशाल समुद्र देखना
सपने में पानी देखना ख़ास कर अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने आस पास विशाल समुद्र देखता है तो इसका अर्थ यह है कि उसका अच्छा समय शुरू हो चुका है और उसे उसकी मेहनत का फल बहुत जल्द मिलने वाला है.