29 Jan
नैनीताल दर्शनीय स्थल

यदि आप दोस्तों या परिवार वालों के साथ अपनी छुट्टियाँ बिताने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि नैनीताल दर्शनीय स्थल आपके लिए घूमने फ़िरने की सबसे उत्तम जगह साबित हो सकती है. झीलों की इस नगरी नैनीताल में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें देख कर आप अपनी यात्रा को हमेशा के लिए एक मीठी याद बना सकते हैं. नैनीताल दर्शनीय स्थल की खासियत सर्दियों में होने वाली बर्फ़बारी है जिसे देखने हर साल लाखों सैलानी आते हैं. सर्दियों में नैनीताल किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. मान्यता है कि एक समय में नैनीताल दर्शनीय स्थल में लगभग 60 से भी अधिक झीलें हुआ करती थी, तभी से इसका नाम झीलों की नगरी रख दिया गया था. तो दोस्तों इस लेख में हम आपको नैनीताल में घुमने की कुछ मजेदार और दिलचस्प जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी यात्रा को सुखद बना देंगी.

नैनी झील

नैनीताल दर्शनीय स्थल को हिंदू धर्म में मानसरोवर जितना पवित्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति नैनी झील में एक बार दुबकी लगा लेता है, उसका पूरा जीवन शुद्ध हो जाता है. इसके इलावा नैनीताल दर्शनीय स्थल को 64 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. जब शिव भगवान माँ सती के शव को लेकर पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगा रहे थे तो यहाँ उनके नैन गिर गए थे जिसके कारण इस जगह का नाम नैनीताल रख दिया गया. आज भी यहाँ सती माँ को नैयना देवी के रूप में पूजा जाता है.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING