वास्तुशास्त्र के अनुसार हर चीज़ का अपना महत्व होता है. गोमती चक्र का भी विशेष महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि गोमती चक्र माता लक्ष्मी का प्रतीक है. मान्यता है कि गोमती चक्र घर मे रखने से धन का लाभ होता है और घर में खुशियों का आगमन होता रहता है. गोमती चक्र का हिन्दू धर्म में खास महत्व होता हैं.
गोमती चक्र का लाभ
- यदि घर में कोई सदस्य काफी लंबे समय से किसी बीमारी या रोग से ग्रसित है तो गोमती चक्र को एक साफ़ गिलास में रख कर शुद्ध जल के साथ डाल दें और इस मंत्र का 21 बार जाप करें-ऊॅ वं आरोग्यानिकरी रोगानशेषा नमः यह उपाय करने से पीड़ित व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है.
- यदि आपके घर में अशांति बनी रहती है या परिवार वालों में कलेश का माहोल बना रहता है तो गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में डाल कर घर के मंदिर में रख दें. इससे पूरे घर का वातावरण शुद्ध और शांत बना रहेगा.
- यदि आप व्यापर या पेशे में प्रगति लाना चाहते हैं तो दो गोमती चक्र लें और उन्हें किसी लाल कपड़े में बाँध कर घर के दरवाजे पर लटका दें ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी व्यापर में वृद्धि नजर आने लगेगी.
- यदि पति पत्नी में लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं तो तीन गोमती चक्र ले कर दक्षिण दिशा की और उन्हें "हलूं बलजाद" कह कर फेंक दें, इससे मतभेद और लड़ाई झगडे प्रेम का रूप धारण कर लेंगे.
- अगर आप अपने शत्रु को मित्र बनाना चाहते हैं तो आप गोमती चक्र की अंगूठी को धारण कर सकते हैं.
- नौकरी और व्यापार में प्रगति करने के लिए आप गोमती चक्र को धारण कर सकते हैं.